गंजारी इंटरनेशनल स्टेडियम अप्रैल तक होगा तैयार, काशी की पहचान पर आधारित अनोखा डिजाइन

जनपद के गंजारी क्षेत्र में बन रहा इंटरनेशनल स्टेडियम अब अपने अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और अप्रैल तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।


DM ने कहा कि यह स्टेडियम अपनी संरचना और डिजाइन के कारण पूरी दुनिया में अनोखा होगा। इसे काशी की आध्यात्मिक और पौराणिक पहचान को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम का कमेंटेटर बॉक्स डमरू के आकार में बनाया गया है, जो भगवान शिव की नगरी काशी की थीम का प्रतीक है।इसके साथ ही स्टेडियम में लगाए जा रहे फ्लडलाइट्स को त्रिशूल के आकार में डिजाइन किया गया है, जो इसे अन्य स्टेडियमों से बिल्कुल अलग पहचान देंगे। दर्शक दीर्घा को अर्धचंद्राकार रूप में तैयार किया जा रहा है, जिससे स्टेडियम का दृश्य अत्यंत आकर्षक और काशी के स्वरूप से मेल खाता दिखाई देगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि पूरा स्ट्रक्चर अत्यंत विशेष है और दुनिया में इस तरह का डिजाइन किसी भी अन्य स्टेडियम में देखने को नहीं मिलेगा। इसके तैयार होने के बाद यह स्टेडियम काशी की सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ खेल जगत के लिए भी एक बेहतरीन प्रतीक बनेगा।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post